Mahuda: महुदा (Mahuda) महुदा क्षेत्र की मुरलीडीह 20/21 पिट्स कॉलोनी में गुरुवार की रात सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते बीसीसीएल कर्मी भीम बाउरी को रंगे हाथ पकड़ लिया. बीसी सीएल कर्मी ने एक रिटायर्ड कर्मी से क्वार्टर के लिए एनओसी देने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी. गिरफ्तार कर्मी मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी में स्वीच ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. वह धौड़ा सुपरवाइजर के सहायक का काम भी देखता था.
बताया गया है कि रिश्वत देने वाले युवक विजय टुडु के जीजा रविलाल हांसदा माह फरवरी में महुदा वाशरी से रिटायर हुए थे. रविलाल के क्वार्टर के बारे में एनओसी के लिए विजय टुडु ने भीम बाउरी से संपर्क किया तो उसने 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. विजय ने धनबाद सीबीआई से शिकायत की. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और विजय टुडू को रिश्वत की रकम देने के लिए गुरुवार रात लगभग आठ बजे भीम के क्वार्टर पर भेजा, भीम बाउरी ने ज्योंही रुपये लिये, उसी समय सीबीआई की टीम पहुंच गई और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. सीबीआई उसे मुनीडीह गेस्ट हाउस ले गई. रात भर उससे पूछताछ के बाद टीम शुक्रवार की सुबह उसे अपने साथ धनबाद ले गयी.
Leave a Reply