Dhanbad : पटना में दस लाख रुपये की रिश्वत लेने में पकड़े गए आयकर आयुक्त संतोष कुमार को दबोचने के बाद सीबीआई ने धनबाद में दबिश दी है. सीबीआई की टीम ने मंगलवार की देर शाम शहर की चनचनी कॉलोनी में रहने वाले कोयला कारोबारी अनिल सांवरिया के आवास राम निवास में छापेमारी की है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. अनिल सांवरिया धनबाद के चर्चित कोयला कारोबारियों में शामिल हैं. इनका पूरा परिवार कोयला कारोबार में जुड़ा है. झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी इस परिवार का कोयला कारोबार में बड़ा नाम है. अनिल सांवरिया के घर छापेमारी को आयकर आयुक्त रिश्वत प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है. सीबीआई की टीम वहां दस्तावेजों को खंगाल रही है. बाताया जा रहा है कि रिश्वत मामले में दिल्ली व पटना सीबीआई की टीम धनबाद के कई अन्य लोगों को भी शिकंजे में लेगी. हालांकि पूरे मामले को लेकर सीबीआई की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जमुआ में ग्रामीणों ने कराई प्रेमी युगल की शादी
[wpse_comments_template]