Crime मीटिंग : बढ़ते अपराध पर रोक लगाने का थानेदारों को निर्देश
Dhanbad : धनबाद के SSP एचपी जनार्दनन ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थानेदारों को जिले में बढ़ रही लूटपाट व चेन स्नेचिंग की घटनाओं के साथ-साथ चोरी डकैती पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही शराब दुकानों के आसपास लगने वाले जमावड़े व शराबखोरी पर सख्ती बरतने की हिदायत दी. कहा कि क्राइम को कंट्रोल करने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. अपराधी अपराध करने के बाद अब नहीं बच पाएंगे.
एसएसपी ने किहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी बैंक, एटीएम, मॉल, ज्वेलरी दुकान, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, शराब दुकानों, अपार्टमेंट, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसायटी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बस-ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, हॉस्पिटल,मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थान,बाजार व सिनेमा घरों में कैमरे लगाना अनिवार्य है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें. इसके साथ ही कोर्ट से जारी वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तामिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया. बेहतर पुलिसिंग करने वाले पेट्रोलिंग टीम व थानेदारों को बैठक में पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-made-netajis-statue-from-scrap-mp-unveiled-it/">धनबाद
: BCCL ने कबाड़ से बनवाई नेताजी की प्रतिमा, सांसद ने किया अनावरण
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment