Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301801&action=edit">(Dhanbad)
जिले में मुसलामनों का त्योहार ईद की तैयारी पूरी हो गई है. जोड़ापोखर थाना परिसर में 2 मई को शांति समिति की बैठक में त्योहार शंतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने की. उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा. कहीं भी गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. बैठक में फुसबंगला, शालीमार ईदगाह, भागा, बरारी, जेलगोरा 16 नंबर, डिगवाडीह, रमजानपुर, आलमनगर, बड़कीटांड़, जीतपुर मस्जिद कमेटी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल हुए. सभी मस्जिद कमिटियों को सरकारी निर्देशो से अवगत कराया गया. थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि ईद खुशियो का पर्व है. इसे सभी समुदाय मिलकर शांतिपूर्ण माहौल तथा भाईचारा के साथ मनाएं. मौके पर पुलिस अधिकारी मनोज लकड़ा, एमके गुरुंग, ज्योति यादव, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नौशाद खान, आफताब आलम, रियाज़ आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301783&action=edit">धनबाद
: कोलियरी शिक्षकों को 25 माह से वेतन नहीं, धरना पर बैठे [wpse_comments_template]
धनबाद : ईद शांति से मनाएं, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें नजर

Leave a Comment