Dhanbad : झारखंड मैदान हीरापुर में गुरू तेग बहादुर सिंह जी का 400 वां प्रकाश उत्सव मनाया गया. सेन्ट्रल गुरुद्वारा कमेटी और हीरापुर नागरिक समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गुरू तेग बहादुरजी की जीवन गाथा पर रागी जत्था के देवेन्द्र सिंह ने प्रकाश डाला. गुरूद्वारा कमिटी के सदस्यों ने गुरूवाणी प्रस्तुत की. मंच संचालन समिति के महासचिव प्रदीप कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद झा ने किया . कार्यक्रम में धनबाद महानगर संघ संचालक नित्यानंद पांडेय, राकेश सुमन, जयप्रकाश नारायण सिंह, शशि भूषण श्रीवास्तव, सुनील कुमार अग्रवाल, राजेश मालाकार, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, तारक नाथ,अजय कुमार सिंह आदि ने भाग लिया.
यह भी पढें : पिकनिक स्पॉट पर शराब की बोतलें, गंदगी