Search

धनबाद : झारखंड के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार, नहीं दिए 1.36 लाख करोड़– हेमंत

Dhanbad : मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्‍यवहार कर रही है. कोयला मद में बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकर दबा कर बैठी है. सीएम ने उक्त बातें 4 जुलाई को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में कहीं. इस मौके पर उन्‍होंने जिले की 512.14 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को रायल्‍टी व मुआवजा मद की राशि नहीं दे रही है. जब राज्‍य सरकार ने इसकी गणना की, तो पता चाला कि राज्‍य के हिस्‍से के 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया है. अगर यह पैसा मिल जाता, तो धनबाद सहित राज्‍य का विकास होता. यहां बेरोजगार नहीं होते. गरीबी की जगह लोग खुशहाल होते. धनबाद की पहचान पूरे देश में है. 100 वर्षों से अधिक समय से यहां कोयला खनन का काम हो रहा है. केंद्र सरकार के सबसे अधिक उपक्रम भी यहीं पर हैं. इसके बावजूद यहां के लोगों को सुवि‍धाएं नहीं मिल रही हैं. समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. जब भी केंद्र के सामने झारखंड के हक की बात की जाती है, तो सरकार चुप्पी साध लेती है.

हर वर्ग को ध्‍यान में रख बन रहीं योजनाएं

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार कम संसाधनों के बावजूद जनता के समग्र विकास के लिए काम कर रही है. सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं. इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. इसी के तहत धनबाद में 512.14 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता, टुंडी विधायक मथुरा महतो, झारि‍या विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, मुख्‍यमंत्री के सचिव विनय चौबे,  डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्‍य अधि‍कारी मौजूद रहे.

धनबाद को मिलीं ये सौगातें

मुख्‍यमंत्री ने करीब 350.86 करोड़ की 118 योजनाओं का शिलान्यास व 161.28 करोड़ की 106 योजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें ग्रामीण विकास विभाग की 7, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 2, लघु सिंचाई प्रमंडल की 6, भवन प्रमंडल की 3, पीएचईडी की 1, जिला परिषद की 50 तथा नगर निगम की 9 योजनाएं शामिल हैं.

मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाईओवर का निर्माण जल्‍द

इस मौके पर जिले के 18946 लाभुकों के बीच 48.911 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं, 174 लोगों को सरकारी नौकरी व कौशल विकास योजना के अंतर्गत नियुक्ति पत्र दिया गया. कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को मुख्‍यमंत्री ने सम्मानित किया. सीएम ने मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाई ओवर निर्माण, गोविंदपुर से महुदा तक सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू कराने की बात कही.

गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 80 प्रतिशत जनता गांव में रहती है. लेकिन पिछले 32 साल में किसानों को खेती की जानकारी देने वाला कोई नहीं था. राज्य गठन के 20 साल बीत जाने के बाद भी किसी ने किसानों तक नई तकनीक की जानकारी पहुंचाने की कोशिश नहीं की. राज्‍य में गठबंधन की सरकार बनने के बाद 100 से अधिक कृषि पदाधिकारि‍यों की नियुक्ति हुई. 60 लाख अतिरिक्त वृद्धा पेंशन व एकल महिला पेंशन दिलाया गया. सरकारी विभागों में लागातार वैकेंसी भी निकाल रहे हैं, एसटी-एसी और अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को विदेश में पढ़ने के लिये राशि भी उपलब्ध करा रहे हैं. सीएनटी और एसपीटी एक्ट के कारण लोगों को बैंक से लोन नही मिल रहा था. सरकार ने अब 50 हजार से 25 लाख रुपए तक लोन देने का काम शुरू किया है. इस राशि से लोग खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं.

कोलियरी क्षेत्रों में होगा पौधरोपण : बन्‍ना गुप्‍ता

स्वस्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्त्री के नेतृत्व में राज्य का सम्पूर्ण विकास हो रहा है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी है. जल जंगल जमीन राज्‍य की पहचान है. इसे बचाने की मुहिम शुरू की गई है. धनबाद में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है. कोयला कंपनियों ने इस दिशा में आज तक कोई काम नहीं किया है. अब सरकार कोलियरी क्षेत्रों में पौधरोपण काम शुरू करेगी.

दो घंटा लेट से पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री के धनबाद पहुंचने का समय दोपहर 12.45 बजे तय था. लेकिन रांची में एनडीए के राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पहुंचने की वजह से सीएम के आने में देरी हुई. उनका हेलीकॉप्‍टर दो घंटा लेट दोपहर 2.50 बजे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर उतरा. हवाई अड्डे पर उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. दूसरी ओर,  भाजपा के सभी विधायक, सांसद पीएन सिंह व चंद्रप्रकाश चौधरी भी रांची में आयोजित बैठक में हिस्‍सा लेने की वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/in-dhanbad-all-237-posts-of-principals-are-vacant-teachers-are-also-half/">धनबाद

में प्रधानाध्यापकों के सभी 237 पद खाली, शिक्षक भी आधे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp