Dhanbad: शहर में एक बार फिर चेन छिनतई की घटना सामने आई है. इस बार सब्जी खरीदकर घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए. यह वारदात धनबाद थाना क्षेत्र के चीरागोरा इलाके में हुई है. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.
पीड़ित सरिता देवी ने बताया कि वह चीरागोरा प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर सात की निवासी है. पति अजय कुमार रेल कर्मी हैं.दरअसल शुक्रवार को अपने घर से बाजार सब्जी खरीदने गई थी. घर लौटने के दौरान घात लगाए बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन झपट लीया. और मौके से फरार हो गए.घटना की लिखित शिकातय धनबाद थाना में दर्ज कराई है. उन्होंने कहा चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपया है. सरिता देवी ने यह भी बताया कि वह कल ही अपने गांव से लौट कर आई थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.