Dhanbad : धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार में शनिवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और बलियापुर रोड की ओर फरार हो गए. सूचना मिलते ही सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला. भुक्तभोगी पिंकी कुमारी ने बताया कि दो अपराधियों में से एक अपने चेहरे पर लाल गमछा लपेटे हुआ था. शोर मचाने पर वहां भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-waqf-amendment-act-is-anti-constitutional-anup-singh/">धनबाद
: वक्फ संशोधन कानून संविधान विरोधी- अनूप सिंह
धनबाद : सरायढेला में मंदिर जा रही महिला से चेन स्नैचिंग

Leave a Comment