Dhanbad : झारखंड एकेडमी काउंसिल के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार ने धनबाद में इंटरमीडिएट के तीन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. बीएसएस महिला कॉलेज,बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, खालसा स्कूल, पुटकी मिड्ल स्कूल के साथ बलियापुर प्रखंड में दो स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने दूसरी पाली में हिन्दी बी और मातृभाषा की परीक्षा के दौरान तीनों केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी की जांच की. बाद में उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. मंगलवार को मैट्रिक के किसी भी विषय की परीक्षा नहीं हुई. केवल आइ-कॉम और आइएससी की परीक्षा 58 केंद्रों पर हुई. इन केंद्रों पर कुल 8662 छात्रों में 8530 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 132 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-balliapur-police-exposed-the-fabricated-story-of-robbery/">धनबाद
: बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश [wpse_comments_template]
धनबाद : जैक के चेयरमैन ने इंटर के तीन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Leave a Comment