Chirkunda : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नेहरू रोड प्रांगण में दुर्गा पूजा पर तीन दिवसीय चैतन्य झांकी का शनिवार की रात समापन हुआ. मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, उद्धोगपति विमल अग्रवाल व राजलक्ष्मी अग्रवाल ने झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की प्रशंसा की. झांकी में कलाकारों ने माता दुर्गा, प्रथम देवता गणेश, माता लक्ष्मी, शिव पुत्र कार्तिकेय, माता सरस्वती व महिषासुर का रूप धरकर सजीव चित्रण प्रस्तुत किया था. बड़ी संख्या में लोगों ने सेंटर आकर चैतन्य झांकी का दर्शन किए और कलाकारों के प्रयास की सराहना की. सेंटर की संचालिका बीके अर्चना ने बताया कि चैतन्य दुर्गा झांकी में देवी दुर्गा के आध्यात्मिक जीवन का रहस्य, उन्हें शिव शक्ति क्यों कहा गया है, अष्टभुजा देवी दुर्गा के रहस्य को दिखाया गया. झांकी को सफल बनाने में सेंटर के बीके पिंकी, उषा बहन, मुकेश पाण्डेय, जीतेन्द्र भाई, जोगेन्दर भाई, रघुपति गोराई, कृष्णा आदि की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : झरिया में विस्थापित मोर्चा नेता के घर पर फायरिंग-बमबाजी व पथराव
Leave a Reply