Mahuda : सावन की चौथी सोमवारी को लेकर रविवार को तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी घाट पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने दामोदर में डुबकी लगाकर जल भरा व चिड़का धाम के लिए प्रस्थान किये. सोमवार को चिड़काधाम पहुंचकर ये भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. धनबाद, बोकारो के अलावा अन्य जिलों से भी भक्त जल उठाने के लिए दामोदर नदी घाट पर पहुंचे थे. रात भर पैदल चलकर सोमवार की सुबह चिड़का धाम में जल चढ़ायेंगे. वातावरण चलो बम चिड़का धाम के नारे से गूंजित था. श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से तेलमच्चो पुल के दोनों तरफ सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसे महुदा व चास मुफ्फसिल थाने की पुलिस नियंत्रित कर रही थी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पीरटांड़ से आरा मिल उखाड़ ले गई वन विभाग की टीम
[wpse_comments_template]