के अंगीभूत व अल्पसंख्यक कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे से चांसलर पोर्टल खोल दिया गया. विद्यार्थी 26 अगस्त रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, तकनीकी खराबी की वजह से 20 संबद्ध कॉलेजों के लिए शनिवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. विवि में नामांकन सेल की चेयरमैन डॉ. नविता गुप्ता ने बताया कि संबद्ध कॉलेजों में आवेदन 16 अगस्त से लिए जाएंगे. उसके अगले 20 दिनों तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि एनईपी के तहत आ रहे आवेदनों में कुछ त्रुटियां मिल रही हैं, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.
फॉर्म भरने में गलती रोकने में वीडियो ट्यूटोरियल करेगा मदद
डॉ. नविता गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष से विवि में नई शिक्षा नीति लागू हो गयी है. कोर्स कॉम्बिनेशन बदल गया है. इससे छात्रों को आवेदन भरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आवेदन शुरू होते ही फॉर्म भरने के लिए छात्रों के काफी इंक्वायरी आ रही है. इसे देखते हुए वीडियो ट्यूटोरियल जारी किया जायेगा. छात्र इस वीडियो को देखकर सही तरीके से आवेदन भर सकते हैं. वीडियो में फॉर्म भरने से संबन्धित छोटे-छोटे बिंदुओं को समझाया जाएगा.55990 सीटों पर लिया जायेगा नामांकन
इस बार नयी शिक्षा नीति के तहत बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के अंतर्गत आने वाले 33 कॉलेजों में स्नातक की कुल 55990 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के लिए विवि के एडमिशन सेल ने कोर्स मैपिंग और सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन तय कर लिया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-found-floating-in-qatari-river-near-katras-sensation/">धनबाद: कतरास के पास कतरी नदी में तैरता मिला शव, सनसनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment