सांसद पी एन सिंह की सराहनीय पहल
बताया गया है कि सांसद पी एन सिंह ने इस मामले में पहले पहल की . उन्होंने अपने आवास पर बीजेपी के कुछ नेताओं को बुलाया . साथ ही वासेपुर के कुछ लोगों को भी बुलाया . कहा कि इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए . इससे माहौल खराब होगा. दोनों ओर से इस पर सहमति थी . जीशान खान का छोटा भाई और फरियादी रेहान खान भी मामले को तूल नहीं देना चाहता है .अब वह घर आने वाले नेताओं से भी नहीं मिल रहा . वह कह चुका है कि इसे धार्मिक रंग देना ठीक नहीं होगा . कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश प्रमुख भी मामले को तूल नहीं देना चाहते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि मामला जल्द ही समाप्त हो जाएगा . दो दिन रेस रहने के बाद पुलिस भी ठंडी हो गई है . मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने twiiter पर डीसी को कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद मामला गरम हो गया था . अब तक इस मामले में दो बीजेपी वर्कर को जिल भेजा जा चुका है . यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/booster-dose-given-in-160-vaccine-centers-of-dhanbad/">धनबादके 160 टीका केंद्रों में दी गई बूस्टर डोज [wpse_comments_template]

Leave a Comment