Search

धनबाद : पिटाई मामले में सुलह के आसार, रेहान शिकायत वापस लेगा

Ranjit singh  Dhanbad : मुस्लिम युवक की पिटाई मामले में सुलह के आसार हैं . दोनों ओर से इसकी पहल हुई है. माना जा रहा है कि फरियादी रेहान खान शिकायत वापस ले लेगा . लगातार ने कांग्रेस के जिला प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह से इस बाबत बात की. उन्होंने कहा : हां, बात बन  रही है. बता दें कि सात जनवरी को सिटी सेंटर में आयोजित बीजेपी की धरना वाली जगह पर जाकर जीशान नामक युवक ने प्रधानमंत्री और बीजेपी के प्रदेश प्रमुख दीपक प्रकाश के लिए अपशब्द कहे थे . इसके बाद बीजेपी वर्कर्स ने उसकी पिटाई कर दी थी .

सांसद पी एन सिंह की सराहनीय पहल

बताया गया है कि सांसद पी एन सिंह ने इस मामले में पहले पहल की . उन्होंने अपने आवास पर बीजेपी के कुछ नेताओं को बुलाया . साथ ही वासेपुर के कुछ लोगों को भी बुलाया . कहा कि इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए . इससे माहौल खराब होगा. दोनों ओर से इस पर सहमति थी . जीशान खान का छोटा भाई और फरियादी रेहान खान भी मामले को तूल नहीं देना चाहता है .अब वह घर आने वाले नेताओं से भी नहीं मिल रहा . वह कह चुका है कि इसे धार्मिक रंग देना ठीक नहीं होगा . कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश प्रमुख भी मामले को तूल नहीं देना चाहते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि मामला जल्द ही समाप्त हो जाएगा . दो दिन रेस रहने के बाद पुलिस भी ठंडी हो गई है . मुस्लिम युवक की  पिटाई के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने twiiter पर डीसी को कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद मामला गरम हो गया था . अब तक इस मामले में दो बीजेपी वर्कर को जिल भेजा जा चुका है . यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/booster-dose-given-in-160-vaccine-centers-of-dhanbad/">धनबाद

के 160 टीका केंद्रों में दी गई बूस्टर डोज   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp