Maithon : डीवीसी मैथन में आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय ऑल वैली कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. प्रतियोगिता में चंद्रपुरा थर्मल की टीम चैंपियन बनी. मैथन कर्मचारी संघ मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में चंद्रपुरा की टीम ने बोकारो थर्मल को 60-48 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने ट्राफी प्रदान की, जबकि डीवीसी मैथन के वरिष्ठ महाप्रबंधक एसपी सिंह व संजीव श्रीवास्तव ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी. परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सब ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगले साल जनवरी में मैथन में ही ऑल पावर सेक्टर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसके लिए खिलाड़ी अभी से तैयारी शुरू कर दें.
उन्होंने कहा कि हर जीत जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है, लेकिन हारने के बाद भी हमें और बेहतर प्रयास करना चाहिए. सभी टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीवीसी मैथन के संजीव श्रीवास्तव, लोमस कुमार, उज्जवल बनर्जी, तापस राय, उत्पल साहा, पार्थसारथी मुखर्जी, अरविंद सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, शिवा आशीष आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : एक हजार की घूस लेते गिरफ्तार हुआ था ASI, कोर्ट ने दोषी करार दिया