Dhanbad : धनबाद के बौआकला उत्तर पंचायत अंतर्गत 8 लेन सड़क के समीप शनिवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले मगध सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई. समारोह में बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण और भगवान शिव की पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. शिक्षा और सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की महिला प्रकोष्ठ संयोजक रजनी रवानी ने कहा कि शिक्षा ही समाज में बदलाव और विकास की सबसे बड़ी ताकत है. ऐसे आयोजनों से समाज को संगठित और जागरूक करने में मदद मिलती है. महासभा के जिला अध्यक्ष विनोद रवानी ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध की जयंती हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. समाज को मजबूत और संगठित करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. कार्यक्रम के दौरान चंद्रवंशी समाज के एकजुटता और विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. समारोह में समाज के कई वरिष्ठ सदस्य, महिला प्रतिनिधि और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. समारोह में शामिल अतिथियों का अंगवस्त्र और तलवार भेंट कर सम्मान किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment