Dhanbad : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधियों ने बुधवार, 6 अप्रैल को राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने स्कूलों के प्रातःकालीन समय में बदलाव पर नाराजगी जताई. सचिव ने इस पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया. उन्होंने पहले लिए गए निर्णय में बदलाव के संकेत भी दिए. कहा कि माह के तीसरे शनिवार को पूर्ण अवकाश संबंधी पत्र पत्र निर्गत करने के प्रक्रियाधीन है. इस महीने के तीसरे शनिवार तक इसका आदेश जारी हो जाएगा. एमडीएम की राशि के संबध में शिक्षा सचिव ने कहा कि दो महीने के लिए सरस्वती वाहिनी संचालन समिति को वेंडर बनाकर पूरी राशि एसडब्लूएसएस के खाते में भेजने संबंधी आदेश एक-दो दिनों में निर्गत कर दिया जाएगा. इसके अलावा शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची तैयार रखने का निर्देश सभी जिलों को दिया जाएगा. गोड्डा जिले के 14 शिक्षकों का ढाई साल से चल रहे निलंबन को समाप्त करने पर गोड्डा के डीसी से बात करने का आश्वसन दिया. वार्ता में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, नसीम अहमद, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=283911&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : मास्क लगाएंगे तो भगवान राम का जयकारा कैसे लगेगा ? [wpse_comments_template]
धनबाद : स्कूलों के समय में बदलाव पर होगा पुनर्विचार- शिक्षा सचिव

Leave a Comment