24 घंटे फहराया जा सकता है ध्वज
संशोधन के बाद अब राष्ट्रीय ध्वज को 24 घंटे फहराया जा सकता है. पहले सिर्फ दिन के समय ही तिरंगा फहराया जा सकता था. इसके लिए केंद्र सरकार ने फ्लैग कोड ऑफ इंडिया में कुछ बदलाव किए हैं. ये बदलाव 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले `हर घर तिरंगा` अभियान को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. इस अभियान के तहत देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है. राष्ट्रीय ध्वज कितना भी बड़ा और कितना भी छोटा हो सकता है. लेकिन तिरंगा हमेशा आयताकार होगा, जिसका अनुपात 3:2 होगा.अब ये हुआ बदलाव
अब तक हाथ से बुना और काटा हुआ ऊन, कपास या रेशमी खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज ही फहराने की इजाजत थी. लेकिन अब मशीन से बना हुआ कपास, ऊन या रेशमी खादी से बना तिरंगा भी फहरा सकते हैं. पॉलिएस्टर से बना तिरंगा भी फहराया जा सकता है. दूसरे बदलाव के तहत अब आम लोग, निजी संगठन या संस्थान दिन और रात तिरंगा फहरा सकते हैं.इन बातों का रखना होगा ध्यान
झंडे का प्रयोग व्यावसायिक उद्येश्य के लिए नहीं किया जाएगा. किसी व्यक्ति या वस्तु को सलामी देने के लिए झंडे को नहीं झुकाया जाएगा. झंडे का प्रयोग किसी वर्दी या पोशाक के रूप में नहीं किया जाएगा. झंडे को रुमाल, तकियों या किसी अन्य ड्रेस पर नहीं छापा जा सकता है. झंडे का प्रयोग किसी भवन में पर्दा लगाने के लिए नही किया जाएगा. किसी भी प्रकार का विज्ञापन, अधिसूचना, अभिलेख ध्वज पर नहीं लिखा जाना चाहिए. झंडे का इस्तेमाल वाहन, रेलगाड़ी, नाव, वायुयान की छत आदि को ढकने में नहीं किया जाएगा. किसी दूसरे झंडे को भारतीय झंडे के बराबर ऊंचाई या उससे ऊपर नहीं फहराया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-88-girl-students-of-sslnt-college-got-free-eye-test/">धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज की 88 छात्राओं ने कराई आखों की मुफ्त जांच [wpse_comments_template]

Leave a Comment