Katras : धनबाद जिले के ईस्ट कतरास में रविवार, 10 अप्रैल की रात एक मजदूर के घर में दरार पड़ने से अफरातफरी मच गई. परिवार के लोगों ने पास के नीम पेड़ के नीचे जागकर रात बिताई. घटना बंद पड़ी ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के बगल में कैलूडीह भुइयां पट्टी की है. दैनिक मजदूर शंकर भुइयां अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. तभी रात करीब ढाई बजे में घर की दीवार में अचानक दरार पड़ गई. पूरा परिवार दहशत में आ गया. शंकर भुइयां ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. फिर पड़ोसियों की मदद से घर का सारा सामान बाहर निकाला और पूरी रात परिवार के साथ बगल के नीम के पेड़ के नीचे गुजारी. आसपास के लोग भी काफी डरे-सहमे थे. भुइयां पट्टी में कुल 70 घरों में करीब 400 लोग रहते हैं. ज्यादातर लोग दैनिक मजदूरी कर गुजारा करते हैं.
प्रबंधन व प्रशासन ने नहीं ली सुध
शंकर भुइयां ने बताया कि वह घर में पत्नी व चार बच्चों के साथ सो रहा था. तभी अचानक चरचराहट की आवाज आई. उसकी नींद खुल गई. देखते ही देखते घर की दीवार में दरार पड़ने लगी. यह देख पत्नी और बच्चे चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. इसके बाद आनन-फानन में घर का सारा सामान बाहर निकाला गया. इसी बीच आंगन में भी दरार पड़ गई. सुबह में घटना की सूचना प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन को दी गई. लेकिन करीब 10 से 12 घंटे बाद भी न तो बीसीसीएल प्रबंधन के लोग पहुंचे, न ही प्रशासन का कोई व्यक्ति देखने आया.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287204&action=edit">यह भी पढ़ें : निरसा : रेलवे रैक की चपेट में आकर विक्षिप्त महिला की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment