Search

धनबाद : नक्सलबाड़ी आंदोलन के योद्धा थे चारू मजुमदार- नागेंद्र कुमार

Nirsa : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-trees-have-to-be-planted-vasundhara-has-to-be-saved-pooja-ratnakar/">(Dhanbad)

जिले के निरसा में भाकपा माले के संस्थापक सह प्रथम केन्द्रीय महासचिव चारू मजुमदार का 50वां शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया. पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम चारू मजुमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. राज्य कमेटी सदस्य नागेन्द्र कुमार ने कहा कि चारू मजुमदार नक्सलबाड़ी आंदोलन के योद्धा थे. नक्सलबाड़ी आंदोलन ने सामंती व्यवस्था और फासिस्ट सरकारों को झकझोर कर रख दिया था. तब उस समय की केन्द्र और राज्य सरकारों ने मिलकर 1972 में उन्हें गिरफ्तार कर कोलकाता में उनकी ह्त्या करवा दी थी. लेकिन आज उनके विचार व उनकी पार्टी संपूर्ण भारत में स्थापित है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में फिलहाल मजबूत फासिस्ट सरकार स्थापित है, जिसकी योजना समाजवाद को समाप्त कर पूंजीवादी व्यवस्था कायम करना है. समारोह में मनोरंजन मल्लिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, गणेश महतो, सुनील गिरि, जीतेंद्र शर्मा, बिपिन मंडल, संजीत राउत आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-district-badminton-championship-started-250-players-are-participating/">धनबाद

जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, 250 खलाड़ी ले रहे भाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp