Search

धनबाद : मुखिया ने  फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच बांटे जर्सी

क्षेत्र के फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई
Gomoh : तोपचांची प्रखण्ड के रामाकुंडा पंचायत की मुखिया पूर्णिमा देवी ने सोमवार 21 अगस्त को क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों का हौसला  बढाने के लिये जर्सी कीट उपलब्ध कराई. मुखिया प्रतिनिधि अमृत रजक ने आवासीय  कार्यालय में  डेंट क्लब माथाडीह, शांति क्लब माथाडीह, सिंह स्पोटिंग क्लब दामोदरपुर, मॉ काली क्लब तुरसाबाद, इलेवन क्लब तुरसाबाद, स्टार क्लब रामाकुण्डा, आईबीएच क्लब हुटुगंटुगंरी, तूफान क्लब आमटांड, रजक स्पोटिंग क्लब रामाकुण्डा के कप्तानो व  खिलाड़ियों को आमंत्रित कर जर्सी  कीट वितरित किया.  मौके  पर उपस्थित खिलाड़ी नरेश सिह, आशुतोष सिंह, दीपक  रजक, सुजीत मरांडी, अजय  महतो, वीरेन्द्र मरांडी, शमशेर सिंह, संतोष  सोरेन, करन  रजक, मोहन सिंह सहित अन्य खिलाडियों ने मुखिया का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया. खिलाडियों ने कहा कि वे लोग जिला स्तर के खिलाड़ी हैं. उन्हें जो सुविधाए मिलनी चाहिए, वह नहीं मिला पाता है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-our-fight-is-not-with-caste-religion-or-any-particular-person-but-with-the-system-kush-mahto/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : हमारी लड़ाई जाति, धर्म या व्यक्ति विशेष से नहीं, व्यवस्था से है : कुश महतो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp