बैठक में संगठन की मजबूती व विस्तार देने पर हुई चर्चा
Nirsa : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार 23 जुलाई को मुखिया कान्हाई दास के साथ उनके आवास पोद्दारडीह में बैठक की. बैठक में 26 जुलाई को निरसा के लाघाटा फुटबॉल मैदान में आयोजित टाइगर जयराम महतो के महाजुटान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. साथ ही निरसा विधानसभा के हर पंचायत में समिति को मजबूत और विस्तृत रूप देने पर विचार विमर्श किया. भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद इकाई के सक्रिय सदस्य कुश महतो ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया कन्हाई दास के जुड़ जाने से निरसा विधानसभा क्षेत्र में समिति को मजबूती मिलेगी. बैठक में तापस महतो, स्वामी विवेकानंद इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.इलियास अंसारी, प्रोफेसर असगर अंसारी, सहदेव महतो सहित कई लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-foundation-day-of-indian-labor-union-celebrated-in-block-2/">यहभी पढ़ें : धनबाद : ब्लॉक दो में मनाया गया भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस [wpse_comments_template]
Leave a Comment