Dhanbad : वैक्सीनेशन के पहले दिन यानी 3 जनवरी को बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला था. परंतु दूसरा डोज लेने में उनकी संख्या कम देखी गई. कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. केन्द्र सरकार के आदेश पर राज्य सरकार ने 15-18 साल के युवाओं के टीकाकरण की शुरुआत की. जिले में पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में उत्साह था. पहले दिन 2101 बच्चों ने टीका लगवाया. अब 28 दिन बाद 30 जनवरी को दूसरी डोज लेने की बारी आई तो मात्र 846 बच्चों ने ही टीका लिया. यानी 1255 बच्चों ने दूसरा डोज नहीं लिया. वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि जिन बच्चों को 3 जनवरी को पहला डोज दिया गया था, उन्हें चिह्नित करने के लिए 3 जनवरी वाली जगह पर पुनः कैंप लगाया जा रहा है, जिससे कोई बच्चा ना छूटे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30 जनवरी तक 15-18 साल के 57 हजार 529 बच्चों ने पहला टीका लगा लिया है, जबकि वही 846 युवाओं ने दूसरा टीका लगवाया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-corona-assistance-amount-to-129-in-the-district/">धनबाद:
जिले में 129 को कोरोना सहायता राशि [wpse_comments_template]
धनबाद : कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में बच्चे नहीं दिखा रहे उत्साह

Leave a Comment