Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर के प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश कर अपनी वैज्ञानिक कल्पना को प्रदर्शित किया. आदर्श रजक के भूकंप अलार्म को प्रथम, खुशी कुमारी व इच्छा कुमारी के वायरलेस को द्वितीय तथा ब्यूटी व रितिका सेव द अर्थ के मॉडल को तीसरा पुरस्कार मिला. आदर्श रजक व शंकर बाउरी का वाटर अलार्म, इशिका दास व टीम का वाटर साइकल सिस्टम, संध्या व वर्षा का रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्रियंका कुमारी का वॉटर डिस्पेंसर, निशा एवं टीम का वाटर वेस्ट ट्रीटमेंट, सुहाना कुमारी व स्वीटी का एयर पॉल्यूशन, आदर्श मंडल व सौरभ कर्मकार का विंड मिल, देवानंद, विवेक सुभोजित व सत्यजीत का ज्वालामुखी, करण प्रसाद महतो व चांद बाबू का चंद्रयान 3 का मॉडल भी सराहनीय रहा.
विज्ञान व वाणिज्य के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट मॉडल पेश किए. प्रदर्शनी में मिडिल स्कूल के प्रभारी सरयू प्रसाद, कामेश्वर रजक, संजय पाल, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अमलेश्वर दास, मितरंजन पाल व मिठू माजी सक्रिय रहे. प्राचार्य डॉ मीरा सिंह, विनय कुमार चौबे, पंकज कुमार, संचिता कर, अवधेश कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
यह भी पढ़ें : झारखंड में रफ्ता-रफ्ता बढ़ रही गर्मी, 2 डिग्री चढ़ा तापमान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3