Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनसार थाना क्षेत्र के माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल में शुक्रवार 2सितंबर को एक दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गए थे. इसी मामले में शनिवार 3 सितंबर को बीइओ सर्किल मरांडी ने स्कूल का निरीक्षण किया. बीईओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा है. हो सकता है गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि स्कूल का कंडीशन ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में कोई अनियमितता नहीं मिली है. कहा की विद्यालय में पंखों की संख्या बढ़ाई जाएगी. स्कूल के प्राचार्य गुहा ने मीडिया को बताया कि बच्चों के बेहोश होने का कारण ऑक्सीजन की कमी बताई गई है. गार्जियन को सूचित कर बच्चों को उनके हवाले कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि स्कूल में पंखा और वेंटीलेटर की कमी बताई गई है. इस कमी को जल्द से जल्द पूरा करेंगे. ऐसी घटना दुबारा नहीं हो, इसके लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. डीएसई बीएन रजवार से बातचीत की कोशिश की तो उन्होंने वीडियो कॉल मीटिंग में होने की जानकारी दी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-are-getting-employment-due-to-duck-farming-in-baghmara/">धनबाद
: बाघमारा में बत्तख पालन से लोगों को मिल रहा रोजगार [wpse_comments_template]
धनबाद: माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल में गर्मी के कारण बेहोश हुए थे बच्चे

Leave a Comment