Search

धनबाद : पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्‍च‍ों ने भरे कल्‍पना के रंग

Jhariya : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305043&action=edit">(Dhanbad)

जिले के झरि‍या स्थित बालिका विद्या मंदिर में 7 मई को चित्रकला एवं स्लोगन लिखो प्रतियोगिता हुई. इसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नन्‍हे-मुन्‍नों ने खूबसूरत चित्र बनाकर उसमें अपनी कल्‍पना के रंग भरे. आयोजक स्टेप टू स्टेप डांस एंड ड्राइंग क्लासेज के निदेशक दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया. कक्षा 6 से 10वीं के विद्या‍र्थियों के लिए आयोजित यह प्रतिगिता तीन ग्रुपों में हुई. बढ़ती महंगाई, मेरा परिवार,  स्वच्छ मन स्वच्छ भारत, भविष्य की चिंता, मेरे विद्यालय का सुंदर रूप, मेरे सपनों का भारत, सोशल मीडिया जैसे विषयों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर बच्चों ने सबका दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305092&action=edit">

धनबाद : राज्‍य के हर जिले में होगी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp