Search

धनबाद: फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को अब मिलेगी बेहतर जिंदगी- स्नेहा कश्यप

Dhanbad: फुटपाथ पर जीवन गुजरने वाले बच्चों को भी अब अच्छी जिंदगी जीने का अवसर मिलेगा. ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनकी जानकारी बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने का काम किया जायएगा. साथ ही पुनर्वासित करने का काम भी किया जाएगा. उक्त बातें शनिवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) स्नेह कश्यप ने कही. उन्होंने रेलवे, 8 कोलैब, निरसा तथा टुंडी चाइल्डलाइन के कर्मियों के साथ एक बैठक यह जानकारी साझा की. पुनर्वासित करना है: डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर उन्हें पुनर्वासित करना है. ऐसे बच्चों की जानकारी बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. उन्होंने बताया सभी चाइल्डलाइन को सर्वे करके ऐसे बच्चों की जानकारी 10 फरवरी तक विभाग को उपलब्ध कराना है. यह भी पढें : कोयला">https://lagatar.in/jamtara-11-trucks-loaded-with-coal-stopped-at-cheknaka/">कोयला

लदे 11 ट्रक को चेकनाका पर रोका [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp