Search

धनबाद : हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार में बच्चों ने सैनिकों के लिए बनाई राखी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) भारत रक्षा पर्व के तहत बुधवार को हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल की 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य सह निदेशक इरफ़ान खान ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई राखियां स्कूल की ओर से सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजी जाएंगी. सभी विद्याथियों को खूबसूरत राखियां बनाने के लिए वाइस प्रिंसिपल प्रियंका पांडे ने बधाई दी. प्राचार्य ने कहा कि देश के वीर जवान जो अपनों से दूर हैं, उनके लिए राखी बनाकर बच्चे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राखी प्रतियोगिता में प्रथम आराध्या, द्वितीय शिविका और तृतीय इनाया मिर्जा रही. प्रतियोगिता आयोजन में शिक्षिका लक्ष्मी घोष, ज्योति सिंह, श्रुति कुमारी, नगमा परवीन, कावेरी गुप्तो, काकोली बनर्जी, शामिया परवीन का योगदान रहा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-celebrates-hemant-sorens-47th-birthday-by-cutting-cake/">धनबाद

: झामुमो ने केक काट कर मनाया हेमंत सोरेन का 47वां जन्मदिन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp