Maithon : डीवीसी मध्य विद्यालय डाइक एरिया, मैथन की 61वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई. प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने किया. बच्चों के बीच 200, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित अन्य स्पर्धाएं हुईं, जिनमें सुष्मिता हांसदा स्कूल चैंपियन बनीं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अमजद अली ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने विद्यालय का साल भर का लेखा-जोखा और उपलब्धियों को विस्तार से रखा. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.
परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उतना ही मन लगाएं. खेलकूद में भी अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है. कहा कि लक्ष्य लेकर पढ़ाई करें तो जरूर ही सफलता मिलेगी. मौके पर डीवीसी के अधिकारी अनूप पुरकायस्थ, बीसी कुजूर, मिथिलेश कुमार, अशोक कर्मकार, शंकर कुमार, संजय कुमार संगम, अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, प्रीति बाला, विभा कुमारी, प्रमिला मिंज, सुशीला तिवारी, रीना गुप्ता, पुष्पा श्रीवास्तव, सिंधु कुमारी, प्रमिला कुमारी, बरकतउल्ला अंसारी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड को मिला शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों का सम्मान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3