Search

धनबाद : चिंतन शिविर से कांग्रेस को मिलेगी संगठनात्मक मजबूती: ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह

Dhanbad : गिरिडीह जिला के पारसनाथ मधुबन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है.  दूसरे दिन 21 फरवरी को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सभी कांग्रेसजनों से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. चिंतन शिविर अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस के सदस्यता अभियान के चेयरमैन के राजू, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के पीआरओ प्रभाष जोशी, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कुलपति, एआईसीसी के महासचिव सुरजेवाला, प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी सचिन राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, झारखंड सरकार के चारों मंत्री, विधायक अनूप सिंह, बंधु तिर्की सहित सभी पूर्व विधायक भी मौजूद थे. शिविर में कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सभी नेताओं से ग्रुप वार मुलाकात की और संगठन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सभी से संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित चिंतन शिविर से निश्चित ही संगठन की मजबूती को बल मिलेगा. प्रभारी अविनाश पांडे  के मार्गदर्शन एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के सफल प्रयास से राज्यके सभी जिलों में सदस्यता अभियान के जरिये संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र, सभी प्रखंड, नगर, वार्ड एवं पंचायतों में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-there-will-be-movement-for-khatian-based-planning-policy-ajit-mahato/">धनबाद

: अब खतियान आधारित नियोजन नीति के लिए होगा आंदोलन: अजीत महतो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp