Nirsa: निरसा (Nirsa) रात के अंधेरे में गैस कटर से कुमारधुबी रेलवे साइडिंग का लाइन काटने वाले चोर तो भाग निकले, परंतु चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार की सक्रियता से गैस कटर, सिलेंडर, एक बंगाल नंबर की पल्सर बाइक एवं कटा हुआ रेल लाइन का लोहा बरामद हो गया. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को सूचना मिली कि बंद पड़ी रेलवे साइडिंग का लोहा काटा जा रहा है. थाना प्रभारी पहुंचे तो सभी चोर भाग खड़े हुए. थाना प्रभारी ने एसआरपी धनबाद आलोक प्रियदर्शी को सूचना दी. उन्होंने आरपीएफ को सूचना दी. बराकर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी व जवान लगभग डेढ़ घंटा बाद पहुंचे. थाना प्रभारी ने सभी जब्त सामान आरपीएफ के अधिकारी को सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ ने बराकर पोस्ट में 21 मई रविवार को प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. जानकर सूत्रों का कहना है कि रेलवे की साठगांठ से ही साइडिंग का लोहा काटा जा रहा था. पहले भी लोहा की लाइन काटने का प्रमाण देखा गया है. घटनास्थल से थोड़ी ही दूर कुमारधुबी रेलवे स्टेशन है और वहां आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात रहते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/rpf-recovered-minor-girl-in-dhanbad-railway-station/">धनबाद
रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने नाबालिग लड़की को किया बरामद [wpse_comments_template]
धनबाद: चिरकुंडा पुलिस ने लोहा चोरों को खदेड़ा, बाइक सहित सारा सामान बरामद

Leave a Comment