Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार को सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गई. मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मी पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर थे. मंगलवार से वे काम पर लौटेंगे.सिटी मैनेजर ने आश्वस्त किया कि सफाई कर्मियों का नवंबर के बकाए मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी मंगलवार से क्षेत्र की मुख्य सड़कों व वार्ड स्तर पर साफ-सफाई व नाली की सफाई का कार्य शुरू करें. उन्होने कहा कि नगर परिषद की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मानदेय भुगतान में देरी हुई है. अब वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है.
ज्ञात हो कि नगर परिषद क्षेत्र के 56 सफाई कर्मी मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 12 दिनों से हड़ताल पर थे. हड़ताल की वजह से नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में सफाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी.
यह भी पढ़ें : कैमूर: नारंगी लदे ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद
Leave a Reply