Nirsa: निरसा (nirsa) रंगदारी मांगने और जान मारने की चिरकुंडा ट्रांसपोर्टर रोशन बर्णवाल की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है. चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रांसपोर्टर ने कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें व्यवसायी को जान मारने की धमकी की जानकारी मीडिया में इस तरह की खबर खबर पढ़ने के बाद ही हुई है.
थानेदार जितेंद्र कुमार ने ट्रांसपोर्टर व धमकी देने वाले महताब से भी बातचीत की तो पता चला कि पहले दोनों ने साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस किया है. बकाया पैसा को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. रंगदारी मांगने व जान से मारने की बात बेबुनियाद है. रोशन बर्णवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी हजारीबाग में हैं. थानेदार जितेंद्र कुमार ने रोशन से कहा कि वह चिरकुंडा थाना पहुंचकर आवेदन दें. तभी पुलिस जांच कर उचित कारवाई कर सकेगी.
वही लगातार मीडिया से बातचीत में कुमारधुबी शिबलीबाडी निवासी मोहम्मद महताब ने कहा कि उनका भी ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. पूर्व की बकाया राशि को लेकर विवाद है. महताब ने बताया कि रोशन बर्णवाल के पास उनका दो लाख का बकाया है. उसी बकाया राशि की मांग करते हुए उन्हें फोन कर रहे हैं. दो साल हो गए, रोशन ने एक रुपया नहीं लौटाया. महताब ने कहा कि वह आज तक सोनारडंगाल स्थित उनके आवास कभी नहीं गए. चिरकुंडा पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी. हालांकि रोशन वर्णवाल से संपर्क की कोशिश की गई, मगर सफलता नहीं मिली.
[wpse_comments_template]