Maithon : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. उसका शव बुधवार को होमियोपैथी डॉ मनोरंजन सिन्हा के क्लिनिक के समीप नाले से बरामद किया गया. युवक की पहचान चिरकुंडा के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी निवासी गौरव उर्फ चांदू बनर्जी के रूप में की गई है. लगातार डॉट इन की खबर के अनुसार, चांदू बनर्जी 15 दिसंबर की शाम से लापता था. परिजनों ने पुलिस से चांदू के तीन साथियों अमन शेख, विकास बाउरी और गुरगुरी (तीनों पंचेत के रहने वाले) पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने बताया कि चांदू बनर्जी पिछले रविवार की शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कहीं पता नहीं चल पाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि चांदू हिरासत में लिए गए उक्त तीनों साथियों के साथ घर से निकला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस नाले के पास पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया. पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने पकड़ गए तीनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें : समस्तीपुर: एक युवक की पेड़ से टंगी लाश मिली ,गांव में पसरा मातम
Leave a Reply