Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद के सफाई कर्मी मानदेय भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. दो दिनों से कचरे का उठाव बंद है. क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी व कचरों का ढेर लगा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सफाई कर्मियों का कहना है कि दो माह से उनका मानदेय नहीं मिला है. अधिकारियों पर दबाव बनाने के बाद एक माह का मानदेय दिया गया है. अभी भी एक माह का मानदेय बकाया है. सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. कहा कि बकाया मानदेय का भुगतान जल्द किया जाए.
इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) विजय हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि कार्यालय की वित्तीय स्थिति अभी ठीक नहीं है. राजस्व बढ़ाने को लेकर कार्यालय में बैठक भी हुई थी. वित्तीय स्थिति में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति में सुधार लाकर एक सप्ताह में सभी कर्मियों के बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद भी अभी तक हड़ताल वापस नहीं ली गई है. सफाई कर्मी काम पर भी नहीं लौटे हैं.
यह भी पढ़ें : जस्टिस एएम अहमदी स्मृति व्याख्यान में बोले जस्टिस नरीमन, राम मंदिर का फैसला सेकुलरिज्म के खिलाफ …
Leave a Reply