Search

धनबाद : हीरापुर के चाउमिन विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मैैदान में मिला शव

Dhanbad : धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी चाउमिन विक्रेता (32 वर्ष) मुकेश पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार 25 मार्च की देर रात की है. शनिवार को तड़के पास के मैदान में उसका शव मिला. सूचना मिलते ही धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच  की. शव पर दो गोली लगने के निशान हैं. अपराधियों की पहचान के लिए  पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला.  कई लोगों से पूछताछ भी की है. लेकिन देर शाम तक सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस आपसी दुश्मनी में हत्या का अंदेशा जता रही हैं. परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. परिजन अर्जुन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात एक फोन आया था. इसके बाद मुकेश कर्माटांड़ में हो रहे हरि‍ कीर्तन में जाने की बात कह कर घर से निकला. रात में जब वह घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया. मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. तब घर के लोग उसे खोजने निकले. कुछ लोगों से मैदान में शव पड़े होने की सूचना मिली. वहां जाने पर देखा कि शव मुकेश का ही है. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई. एएसपी  मनोज स्वर्गियारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. अपराधियों ने मुकेश को सिर व गर्दन दो गोली मारी है.

हत्‍या की नीयत से मारी गई गोली : थाना प्रभारी 

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वैसे, अपराधियों ने मुकेश पंडित को नजदीक से दो गोलियां मारी है. इससे यह स्‍पष्‍ट होता है कि गोली हत्‍या की नीयत से ही मारी गई है. इस बीच एएसपी ने दावा किया कि पुलिस मामले का जल्‍द खुलासा कर लेगी.  अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हीरापुर में है चाउमिन की दुकान, होलसेल में भी करता था बिक्री

परिजनों ने बताया कि मुकेश पंडित की हीरापुर में चाउमिन दुकान है. साथ ही वह चाउमिन व  सॉस बना कर होलसेल में भी बिक्री करता था. यह कुछ कारोबारियों को खटक रहा था. उन्‍होंने आशंका जताई कि मुकेश की हत्‍या व्‍यापारिक दुश्‍मनी को लेकर हुई है. परिजनों ने कुछ कारोबारियों के नाम भी बताए हैं, जिन पर उन्‍हें संदेह है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274859&action=edit">यह

भी पढ़ें : सिंदरी हर्ल प्रोजेक्ट में दुर्घटना, इलेक्ट्रिशियन की मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp