Nirsa : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317315&action=edit">(Dhanbad)
के गलफरबाड़ी की कालीमाटी बस्ती में सीआईएसएफ ने 25 मई को करीब 15 टन चोरी का कोयला जब्त किया. गुप्त सूचना पर सीआईएसएफ की टीम ने दोपहर में कालीमाटी बस्ती में छापामारी कर वहां रखे अवैध कोयले को जब्त कर ईसीएल को सौंप दिया है. गलफरबाड़ी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सीआईएसएफ को सूचना मिली थी कि पास की अवैध खदान से कोयला निकालकर कालीमाटी बस्ती में डंप कर उसे आसपास के भट्ठों में खपाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने रेड कर अवैध कोयला पकड़ लिया. जबकि कोयला चोर भागने में सफल रहे. कोयला चोरों पर सीआईएसएफ की दबिश से भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317377&action=edit">धनबाद
: मानवाधिकार ने बाघमारा सीओ के खिलाफ एक और मामले में दिया जांच का आदेश [wpse_comments_template]
धनबाद : सीआईएसएफ ने गलफरबाड़ी से 15 टन चोरी का कोयला पकड़ा

Leave a Comment