Nirsa : निरसा (Nirsa) मैथन ओपी स्थित डिबुडीह चेक पोस्ट के समीप ऑल्टो कार एवं ट्रक की टक्कर में सीआईएसएफ जवान निलेश कुमार तिवारी की मौत हो गई. दुर्घटना में पत्नी गुड़िया तिवारी घायल हो गई हैं, जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. मैथन पुलिस दोनों ही वाहनों को ओपी लाकर जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार 7 मई की सुबह करीब 4:00 बजे निलेश कुमार और उनका परिवार बिहार के सिवान से पश्चिम बंगाल बर्दवान जा रहे थे. मैथन ओपी स्थित डिबुडीह चेक पोस्ट के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गए. निलेश कुमार तिवारी खुद कार चला रहे थे. उनका निधन हो गया है. उनकी पत्नी का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है. पुलिस का मानना है कि घटना शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे हुई है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bulldozers-run-on-closed-quarters-in-mada-colony-of-jharia/">धनबाद
: झरिया की माडा कॉलोनी में बंद पड़े क्वार्टरों पर चला बुलडोजर [wpse_comments_template]
धनबाद : कार और ट्रक की टक्कर में सीआईएसएफ जवान की मौत

Leave a Comment