Search

धनबाद : ब्लास्टिंग का विरोध करने पर जवान ने ग्रामीणों पर तानी पिस्तौल, नोकझोंक

Katras : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की मोदीडीह कोलियरी में रविवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग की ब्लास्टिंग से तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए. बस्ती में पत्थरों के टुकड़े गिरने से की झड़ी लग गई. जिससे कई ग्रामीण घायल होने से बाल-बाल बच गए. घटना पर विरोध जताने आउटसोर्सिंग परियोजना जा रहे ग्रामीणों को सीआईएसएफ जवान ने रोका और पिस्तौल का भय दिखाकर चेतावनी दी. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए  और उनकी सीआईएसएफ जवानों के साथ जमकर नोकझोंक हुई. कुछ समय के लिए वहां तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग से ओबी के बड़े पत्थरों के बस्ती में गिरिने से जान-माल का नुकसान होने का डर रहता है. रविवार को ब्लास्टिंग के दौरान कई पत्थर कुछ घरों में आ गिरे, जिससे आवासों की छत को नुकसान पहुंचा. घर के सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/sikh-group-from-dhanbad-leaves-for-patna-sahib/">धनबाद

से सिखों का जत्था पटना साहिब के लिए रवाना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp