Search

धनबाद : गलफरबाड़ी में CISF का छापा, भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

Maithon : सीआईएसएफ ने गलफरबाड़ी क्षेत्र की बंद पड़ी बर्ण स्टैंडर्ड कंपनी में बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध खनन का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के अधार पर शीतलपुर (पश्चिम बंगाल) की सीआईएसएफ टीम गुरुवार की रात करीब नौ बजे कंपनी के परिसर में पहुंची. वहां संचालित अवैध कोयला खदान देख टीम अचंभित हो गई. कंपनी क्षेत्र में 15 से अधिक कुएं खुदे थे और लोग कोयले के अवैध खनन में जोर-शोर से जुटे थे. टीम के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई. करीब 500 टन अवैध खनित कोयला छोड़कर चोर भाग गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जब्त लगभग सारा कोयला लूट लिया. कापासारा कोलियरी प्रबंधक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बर्न स्टैंडर्ड कंपनी में अवैध खनन कर कोयले की निकासी की जा रही है. पांच दिन पहले ही उक्त अवैध खनन स्थल की भराई कराई गई थी. लेकिन तस्करों ने कुएं की साफ-सफाई कर फिर से अवैध खनन चालू कर दिया था. ज्ञात हो कि कोयला चोरी के मामले में चर्चित मुन्ना सिंह हाल ही में धनबाद जेल से छुटकर आया है. उसके आते ही गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दुधियापानी में कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो गया. वहां दो भट्ठे खुल गए हैं. एक मुन्ना सिंह का व दूसरा भट्ठा पिंटू सिंह का बताया जाता है. यह भी पढ़ें : लॉस">https://lagatar.in/los-angeles-forest-fire-29-thousand-acres-of-area-burnt-to-ashes-scene-looks-like-a-nuclear-bomb-being-dropped/">लॉस

एंजिलिस का दावानल : 29 हजार एकड़ का इलाका जल कर खाक, परमाणु बम गिराये जाने सा नजारा…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp