Maithon : सीआईएसएफ ने 6 जुलाई को ईसीएल मुगमा क्षेत्र में कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कापासारा ओसीपी व इंदिरानगर के समीप छापेमारी कर बोरे में भरकर रखा अवैध कोयला जब्त किया गया. सीआईएसएफ की टीम ने जब्त कोयले को ट्रैक्टर पर लोड कर ईसीएल की सेंट्रलपूल साइडिंग में जमा करा दिया. सीआईएसएफ की अचानक छापेमारी से कोयला तस्करों में अफरातफरी मच गई और अवैध कोयले से भरी बोरियां छोड़कर भाग खड़े हुए. जवानों ने बताया कि कोयला तस्कर मुगमा क्षेत्र के कापासारा ओसीपी व इंदिरानगर में चोरी कर कोयला बोरे में भरकर जमा करते हैं और मौका पाकर उसे आसपास के भट्ठों में भेजते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-workers-getting-crushed-in-the-mutual-fight-between-ragini-singh-and-siddharth-gautam-santosh/">धनबाद
: रागिनी सिंह व सिद्धार्थ गौतम की आपसी लड़ाई में पिस रहे कोयला मजदूर- संतोष [wpse_comments_template]
धनबाद : कापासारा में सीआईएसएफ का छापा, अवैध कोयला जब्त

Leave a Comment