Search

धनबाद :  सीआईएसएफ ने बरामद किया हजारों बोरियों में भरा कोयला

Baghmara : धनबाद जिले में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. सीआईएसएफ आईजी के निर्देश पर सोमवार 21 फरवरी को कतरास थाना क्षेत्र में स्थानीय सीआईएसएफ की टीम ने छाताबाद ओरियेंटल आउटसोर्सिंग कम्पनी के समीप अवैध मुहाने के निकट छापेमारी की, जहां हजारो बोरियों में भरा अवैध कोयला बरामद किया गया. अवैध कोयला लोड करते 3 ट्रकों को भी पकड़ा गया. सीआईएसएफ टीम अवैध कोयला स्थल को देख दंग रह गई. 12 से अधिक मुहाने बनाये गये हैं. अवैध कोयला कारोबारी लाखों लोगों की जिंदगी दांव पर लगाने में पीछे नहीं हैं. एक तरफ अवैध मुहाने में सैकड़ों मज़दूर अवैध कोयला कटाई करते हैं, जबकि मुख्य सड़क से हजारों वाहन, पैदल चलने वाले लोग गुजरते हैं. सड़क पर एक तरफ से दूसरी तरफ तक सुरंग बनी है, जिसने जमीन को खोखला कर दिया है. छापेमारी करने वाली टीम ने सभी पकड़े गए ट्रक को कतरास पुलिस को सौंप दिया है. बरामद कोयला आकाशकिनारी कोलयरी ले जाया गया है.  कुछ दिन पहले एसडीएम ने इसी स्थल पर छापेमारी की थी. लेकिन चंद घंटे बाद अवैध कारोबार शुरू हो गया था. स्थानीय जनप्रतिनिधि सीआईएसएफ की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mahila-congress-launched-i-can-fight-a-girl-campaign/">धनबाद

:  महिला कांग्रेस ने चलाया ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-mahila-congress-launched-i-can-fight-a-girl-campaign/">

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp