Nirsa : सीआईएसएफ ने बुधवार की रात निरसा के मुगमा स्टेशन रोड स्थित हाई स्कूल के पास अवैध कोयला लदे 2 ट्रैक्टर जब्त किया. टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को निरसा थाना के हवाले कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. सीआईएसएफ को सूचना मिली थी कि हाई स्कूल के बगल स्थित सक्षम भट्ठा में तस्करी का कोयला खपाया जा रहा है. तस्कर चोरी का कोयला ट्रैक्टर, पिकअप वाहन व बाइक पर लोड कर भट्ठे में पहुंचाते हैं. वहां जमा कोयले को ट्रकों पर लोड कर जाली कागजात बनाकर पश्चिम बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश भेजा जाता है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ की टीम बुधवार की रात सक्षम भट्ठा में छापेमारी करने पहुंची, तो देखा कि भट्ठा के बाहर कोयला लोड दो ट्रैक्टर अंदर जाने के लिए खड़े हैं. सीआईएसएफ जवानों ने अवैध कोयला लोड दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. सीआईएसएफ की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है.
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी और एक रात – हर कार में बोतल, चखना और ग्लास…
Leave a Reply