Sindri : सिंदरी (Sindri) ठेका मजदूर यूनियन (सीटू) ने रविवार 29 मई को सिंदरी के कल्याण केंद्र में बैठक की. अध्यक्षता गोपाल राय ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 जून को 3 सूत्री मांगों को लेकर शहरपुरा के नेहरू मैदान से जुलूस निकाला जाएगा, जो, हर्ल के मुख्य द्वार तक जाएगा और हर्ल एवं एफसीआई प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए के सीटू के वरिष्ठ नेता काली सेनगुप्ता ने कहा कि एफसीआई से हटाए गए ठेका मजदूरों, जिनकी जमीन पर यह कारखाना बना है, वैसे स्थानीय लोगों एवं सिंदरी, शहरपुरा व आसपास के गांव के पढ़े-लिखे स्थानीय बेरोजगारों को हर्ल प्रबंधन को नियोजन देना होगा. बैठक को सीपीआईएम सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, शाखा सचिव गौतम प्रसाद मजदूर, बबलू बाउरी, विमल किशोर महतो, परमेश्वर यादव ने संबोधित किया. मौके पर गणेश टूडु, महादेव मांझी, शिबू सोरेन, प्रमोद कुमार सिन्हा, कोकिल महतो, दुर्गा चरण मोदी, सुभाष चंद्र महतो, प्रकाश कुमार महतो, राम प्रसाद मंडल, सुमित कुमार डे, अरुण कुमार महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-police-reached-prem-ravanis-house-to-interrogate-relatives/">धनबाद:
प्रेम रवानी के घर परिजनों से पूछताछ करने पहुंची पुलिस [wpse_comments_template]
धनबाद: सीटू ने की हर्ल प्रबंधन को घेरने की तैयारी, स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग

Leave a Comment