Maithon : गुरु नानक देवजी के 555वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर निरसा में बुधवार को नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में काफी संख्या में सिख संगत के महिला-पुरुष शामिल थे. फूलों से सजे वाहन पर गुरुग्रंथ साहिब को रखा गया था. नगर कीर्तन में सबसे आगे पंज प्यारे चल रहे थे. पीछे पीछे संगत के लोग कीर्तन गाते चल रहे थे. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा से शुरू होकर निरसा कांटा, हटिया मोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचा.
निरसा गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान सुखदेव सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में दीवान सजाया जाएगा. रागी जत्था भाई तभनीत सिंह चंडीगढ़ वाले सबद कीर्तन करेंगे. बलविंदर सिंह लुधियाना वाले कथा का वाचन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनजीत सिंह झिंगुर, मनजीत सिंह भांगू, निर्मल सिंह, अमरजीत सिंह डांग, जसप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, साबी सिंह, गोल्डी सिंह, गुरनूर सिंह, राणा सिंह, श्रीकांत घई आदि जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: महागठबंधन भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगाः सीएम
[wpse_comments_template]