Dhanbad : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही धनबाद जिला पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जिले में कुल 11 इंटरस्टेट व 5 इंटरडिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वहनों की निरंतर जांच की जा रही है. इसी संदर्भ में सिटी एसपी अजीत कुमार ने रविवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसा कुंडी, कालीपुर व घड़बड़ स्थित इंटरस्टेट चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही वाहनों की जांच का मुआयना किया और रजिस्टर को भी देखा. वहां तैनात पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए छोटे-बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर किसी वाहन से आपत्तिजनक सामग्री या अवैध राशि बरामद होती है, तो उसे जब्त कर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें.
सिटी एसपी ने खुद भी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की और वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल के जवानों को एमसीसी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तेलमच्चो चेकपोस्ट पहुंचे एसएसपी, गहन जांच की दी हिदायत
Leave a Reply