Search

धनबाद : परिणाम से पहले कर रहें जीत के दावे

Dhanbad: पंचायत चुनाव को लेकर जिले में घमासान शुरू हो चुका है. पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, दूसरे चरण का नामांकन 30 अप्रैल को समाप्त हो गया. तीसरे और चौथे चरण का नामांकन चल रहा है. नामांकन के साथ ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा भी करने लगे हैं. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इस बार राज्य में दलीय आधार पर चुनाव नहीं  हो रहा है. बावजूद इसके राजनीतिक दल के लोग परिवार के सदस्यों को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं.

नेताओं के परिजन मैदान में 

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो की बहू, जेएमएम नेता पवन महतो के बेटे, भाजपा नेता प्रियंका पाल, शहीद शक्ति नाथ महतो की बहू जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावा भी कर रहे हैं. कलियासोल प्रखंड के क्षेत्र संख्या 27 से इस बार जिला परिषद का चुनाव अनीता गोराई लड़ रही हैं. महिला सीट होने के कारण इनके पति सह पूर्व जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई को सीट छोड़नी पड़ी है. इस बार रोबिन, पथरकुंआ पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से रोबिन की पत्नी दो बार मुखिया बन चुकी है. यानी रोबिन के दोनों हाथ में लड्डू है. दोनों सीटों पर पति-पत्नी की पकड़ काफी अच्छी है. दोनों निरसा क्षेत्र के चर्चित चेहरे है. पत्नी भाजपा की करीबी भी मानी जाती है. यही वजह है कि दोनों अभी से जीत का दावा कर रहे हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/robin-gorai-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" /> जनता हमारे साथ : गोराई 

लगातार से बातचीत में रोबिन ने कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए सीटों की अदलाबदली नहीं  की है. सीट महिला हो गया, तो छोड़नी पड़ी.  दूसरा जनता के कहने पर मुखिया के लिए पर्चा भरा. जनता पर 200 प्रतिशत भरोसा है, आशीर्वाद मिलेगा. रही बात राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की तो कोई बड़ा से बड़ा नेता उतार ले. उससे उनका कुछ नहीं  बिगड़ेगा. भाजपा नेता और जिला परिषद प्रत्याशी प्रियंका पाल ने कहा कि जनहित की मुद्दों को लेकर वह हमेशा आवाज उठाती रही हैं. जन सेवा की भावना से चुनावी मैदान में उतरी हैं और लोगों के समर्थन से जीत भी दर्ज करेंगे. यह भी पढ़ें : सिक्का">https://lagatar.in/rangbaaz-of-dhanbad-laugh-at-the-police-who-pick-coins/">सिक्का

चुनने वाली पुलिस पर हंसते हैं धनबाद के रंगबाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp