Dhanbad : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले को लेकर एक पक्ष के सोनी देवी, जूही विश्वकर्मा, घायल अनिल शर्मा व डोमा विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के राजा अंसारी, असलम अंसारी व अन्य युवक अक्सर आने-जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी व टोंटिंग करते हैं. मना करने पर मुहल्लेवासियों के साथ गाली-गलौज भी करते हैं. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. राजा अंसारी और अफजल अंसारी ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
उन्होंने यह भी कहा कि राजा अंसारी और अफजल अंसारी की करतूत की जानकारी लिखित तौर पर पहले ही झरिया पुलिस को दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की. आज की घटना इसी का नतीजा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है.
वहीं दूसरे पक्ष की नसीमा खातून का कहना है कि मुहल्ले के रवि, डोमा, शंकर पंडित व अन्य लोग जातिवाद करते हैं, जिसके कारण ही विवाद बढ़ा. उनलोगों ने घर में तोड़फोड़ भी की. पास लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिए. नसीमा ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. स्थानीय निवासी मोहम्मद अकबर व हैदर ने कहा कि राजा और अफजल काफी मनबढू हैं. फुलारीबाग के सभी लोगों के साथ इनलोगों का हमेशा विवाद होते रहता है. जातिवाद करना इनकी आदत में शुमार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें : रोहिणी का नीतीश पर तीखा तंज, बोलीं-चाचा जी को BJP ने मंदिर का घंटा बना दिया, जो मन आये बजा दे