Search

धनबाद : झरिया मेन रोड में दो पक्षों के बीच झड़प, दोनों ओर से मारपीट से बाजार में मची भगदड़

Dhanbad: झरिया मेन रोड में दो पक्षों के बीच शुक्रवार को झड़प हो गयी. झड़प में दोनों ओर से मारपीट होने लगी जिससे झरिया बाजार में भगदड़ मच गयी. बाजार करने आए लोग भागने लगे दुकानें बंद होने लगी.बताया जा रहा है कि बजरंग दल के पूर्व नेता रमेश पाण्डेय के छोटा भाई बीटू पाण्डेय कुछ युवाओं के साथ स्कॉर्पियो से बाजार आए थे. इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/good-news-for-international-travelers-britain-ends-all-restrictions-related-to-corona/">अंतरराष्ट्रीय

यात्रियों के लिये अच्छी खबर,ब्रिटेन ने कोरोना सम्बंधी सभी प्रतिबंधों को किया समाप्त इसी बीच झरिया कोयरीबांध के कुछ युवकों से उनकी झड़प हुई.जिसके बाद कोयरीबांध से 20 से 25 की संख्या में युवक पंहुच गए और स्कॉर्पियो स्वार लोगों के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट होने लगी. स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ दिया गया.इधर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों में किसी ओर से थाने में शिकायत नहीं की गयी हैं.इसमें ये भी देखा गया कि जिस तरह से जिला में पुलिस की तैनाती की बात कही गयी थी वैसी नहीं देखी जा रही हैं. [wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp