Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की राजपुरा कोलियरी की बंद खदान में नहाने गया आठवीं कक्षा का छात्र जमशेद आलम गहरे पानी में डूब गया. घटना शुक्रवार, 15 अप्रैल दोपहर ढाई बजे की है.शिवलीबाड़ी रहमत नगर में रहने वाला जमशेद आलम दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था. खदान में उसने डुबकी लगाई, लेकिन वापस पानी की सतह पर नहीं आ सका. काफी देर तक जब वह पानी के अंदर से नहीं निकला, तो दोस्तों को चिंता हुई और इसकी सूचना जमशेद के नाना को दी. मुखिया मो. सनोव्वर के साथ नाना व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन में जुट गए. मोहल्ले के लोगों की भीड़ भी जुट गई. कुमारधुबी थाना पुलिस, बीडीओ व सीओ भी मौके पर पहुंचे. शाम 7 बजे तक उसका खदान में कहीं पता नहीं चला. जमशेद रहमत नगर में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करता था. उसके माता-पिता डिसरगढ़ (पश्चिम बंगाल) में रहते हैं. वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान था. सूचना पाकर उसकी मां शिवलीबाड़ी पहुंच गई है. मां, नाना व नानी का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ अमृता कुमारी व बीडीओ विनोद कर्मकार ने कहा कि जमशेद को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290504&action=edit">यह
भी पढ़ें : निरसा : एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाली अलका को अपर्णा ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]
धनबाद : बंद खदान में नहाने गया आठवीं का छात्र डूबा

Leave a Comment