Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सफाईकर्मी 16 मार्च बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. सफाईकर्मियों की हड़ताल से अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है. सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले एक साल से उन्हें त्योहार पर बोनस नहीं दिया जा रहा है, जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी ने तय किया था कि होली और दशहरा के मौके पर सफाई कर्मियों को वेतन के बराबर बोनस का भुगतान किया जाएगा. होली आ रही है और कंपनी बोनस के प्रति टालमटोल की नीति अपना रही है. कंपनी के इसी रवैये के विरोध में 16 मार्च को सफाई कर्मियों ने काम ठप कर दिया. अस्पताल में सफाई नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सफाई कर्मियों ने कहा कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सफाई का जिम्मा संभालने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी सभी सफाई कर्मियों को बरगला रही है. उन्होंने कहा अब त्योहार है तो पैसे के लिए कहां जाएंगे. कंपनी उन्हें बोनस का भुगतान करेगी तो वे काम पर वापस लौट आएंगे, अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-will-reduce-the-pollution-of-the-city-through-plastic-management/">धनबाद
: प्लास्टिक मैनेजमेंट के जरिये शहर का प्रदूषण कम करेगा निगम [wpse_comments_template]
धनबाद: एसएनएमएमसीएच में सफाईकर्मी हड़ताल पर

Leave a Comment